जुलाई - अगस्त 2020 मे हमने आपको MPBS, India (यानि मिशन पे बेक टू सोसायटी, इंडिया) स्कॉलरशिप के बारे बताया था।
🔗 यह रहा लिंक: पूरी पोस्ट पढ़े।
इस सूचना का प्रभाव सकारात्मक रहा।
गौरव सिंह जो बहुजन समाज के मेधावी छात्र हैं और उच्च शिक्षा के लिए MPBS, India के द्वारा आर्थिक सहयोग की वज़ह से राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी संस्थान
CIPET | सिपेट: सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिकस् एण्ड टेक्नोलॉजी मे हो गया।
MPBS, India और इसको संचालित करने वाले सभी सदस्यगण धन्यवाद के पात्र हैं।
हमे आशा है,भविष्य में भी 'मिशन पे बेक टू सोसायटी, इंडिया' इसी प्रकार अपने समाज के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की मदद करने का प्रयास जारी रखेगी।
गौरव ने स्वयं हमें यह बताया की अम्बेडकर रिसोर्सेज डाॅट काॅम से उन्हें यह जानकरी मिली थी।
इस प्रकार अपनी यह वेबसाइट भी कुछ सार्थक हो रही है।
वैसे गौरव, इस वेबसाइट के पाठक होने के साथ-साथ फोरम और सोशल सेक्शन में बाबासाहब से संबंधित जानकारी भी पोस्ट करते रहते हैं।
🙎🏽♂️
यह रहा उनके प्रोफाईल का लिंक: गौरव सिंह
हम बाकी पाठकों से भी इस वेबसाइट के विभिन्न सेक्शन जैसे फोरम और सोशल आदि मे रचनात्मक सहयोग व जानकरी पोस्ट करने की अपील करते हैं।
यह एक crowd sourced web platform है, यानि जनता के लिए जनता द्वारा!
जिस प्रकार Facebook है उसी प्रकार अपना Social सेक्शन है।
हम आप को कोटि कोटि धन्यावाद करते हैं कि हमारे दुआरा दी गई सूचना को. अम्बेडकर रिसोर्सेज वेबसाइट पर सराहा और भी students के लिए प्रेरणा स्रोत बने.... हम अंबेडकर रिसोर्सेज वेबसाइट का तह दिल से धनबाद करते हैं.... आज हम CIPET-IPT-BBSR का हिस्सा... 🙏🙏🙏